किसी दिन खुद में मुझे झाँक के तो देख,
जिस तरह मैं सिर्फ तुझे याद करके पागलो की तरह मुस्कुरा देता हूं,
एक बार तू भी याद कर तो देख, एक बार मुस्कुरा के तो देख।
कल जब तू ख्यालो में आई थी, मैने कहा,
एक बार जिंदगी में आकर तो देख ।
कभी किसी दिन मेरे अल्फ़ाज़ में खुद को ढूंढ के तो देख
लिखता तो मैं तुझे रहता ही हु, कभी मुझे फुरसत में पढ़ के तो देख,
कभी बीते हुए हमारे अफ़साने याद कर के तो देख,
कभी जो मैं देखता हूं तेरी आँखों मे, एक बार मेरी आँखों मे देखकर तो देख।
प्यार करता कौन है प्यार हो जाता है,
इसे हो जाने दे के तो देख।
मेरी आदतों को अपना बना के तो देख,
एक बार मुझपे विस्वास कर के तो देख,
देखने वाले देखते रह जाएंगे एक बार तू देख के तो देख!!
– Shashank
एक बार पढ के तो देखो…. 🤩
LikeLiked by 1 person
Haan ek baar tu mehsoos kar ke to dekh
LikeLike